इटारसी। डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाली युवती के लिए उसके मामा के घर के पते पर रोहतक हरियाणा से एक लिफाफा भेजा गया था, जिसमें कीमती चांदी का कड़ा था। पोस्ट आफिस की लापरवाही से इटारसी पते पर पहुंचा लिफाफा न केवल फटा हुआ बल्कि खाली पहुंचा। अब डाक विभाग के स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह दे रहे हैं।
गौरतलब है कि यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली हरदा निवासी डॉ. तनुजा पटेल को उनके मित्र ने रोहतक हरियाणा से स्पीड पोस्ट पार्सल से कीमती चांदी का कड़ा भेजा था। लेकिल सुश्री पटेल के हाथों में सिर्फ खाली लिफाफा ही आया। मामले में डाक विभाग के अधिकारी जिम्मेदारी से बचते हुए कह रहे हैं कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है, आप तो ऑनलाइन शिकायत करें।
यह है मामला…
डॉ. तनुजा पटेल ने बताया कि उनके मित्र साहिल दुहान ने 18 जनवरी को रोहतक हरियाणा से उनका चांदी का कड़ा कीमत करीब 7 हजार रुपये को, स्पीड पोस्ट से इटारसी भेजा था, यह पार्सल सोमवार को उन्हें मिला। उन्होंने अपने मामा मनोज सारन के एलआईसी कार्यालय के पीछे निवास का पता दिया था। जब पोस्टमेन लिफाफा लेकर आयी तो वह फटा हुआ था। उसे टटोला गया तो वह खाली था। जब उन्होंने अपने मित्र से पूछा तो बताया कि उन्होंने इसे बहुत अच्छे से पैक कर सील किया था। जाहिर है, रास्ते में चांदी का कड़ा ही चोरी हो गया। मनोज सारन के अनुसार डाकघर की एक महिला पोस्टमेन यह पार्सल लेकर आई थी।
महिला पोस्टमेन सोनिया ठाकुर का कहना कि हमारा काम सिर्फ पार्सल-डाक को संबधित के पते तक भेजना होता है, जिस हालत में हमें लिफाफा मिला था, उसे वैसा ही भेजा है, इसके अंदर क्या भेजा है, वह वस्तु कहां है, इसकी कोई जानकारी हमें नहीं है। श्री सारन ने कहा कि भांजी तनुजा पटेल को यह कड़ा उन्होंने ही उपहार में दिया था, बाजार भाव में आज इसकी कीमत बहुत अधिक है। भांजी ने रोहतक प्रवास पर इसे छोड़ दिया था, उसे ही उनके मित्र ने वापस भेजने के लिए स्पीड पोस्ट सेवा का उपयोग किया, लेकिन सोमवार को जब हमें लिफाफा मिला तो वह खाली निकला, हमारा कड़ा गायब है। पूछने पर कहा जा रहा है कि हमें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह डाक विभाग की बड़ी लापरवाही है। उपभोक्ता सेवा में कमी को लेकर वे डाक विभाग के अधिकारियों को शिकायत करेंगे।