---Advertisement---

सिंसियर क्लब, कूल बॉयज, पंजाब एंड सिंध क्लब और विल्स इलेवन ने जीता मैच

By
On:
Follow Us

प्रथम वर्ष में प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
इटारसी। पंजाब एंड सिंध क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। आयोजन का यह पहला वर्ष है। रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। छटवे दिन चार मैच खेले गए जिनमें सिंसियर क्लब, कूल बॉयज,पंजाब सिंध क्लब और विल्स इलेवन ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को होगा।
आयोजन समिति के मन्नी छाबड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया गया। पांचवें दिन चार मैच हुए। पहला मैच अन्ना फाइटर क्लब और सिंसियर क्लब के बीच हुआ। जिसमें पहले बेटिग करते हुए सिंसियर क्लब की टीम ने 85 रन बनाए। जबावी पारी में अन्ना फाइटर क्लब की टीम 60 पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच यश पटेल रहे। दूसरा मैच कूल बॉयज क्लब और मेहरागाव के बीच हुआ। मेहरागाँव क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए। जबावी पारी में कूल बॉयज क्लब ने आसानी से लक्ष्य हसिल कर लिया। कूल बॉयज क्लब के ऋषभ वर्मा को मैन ऑफ द मैच प्राप्त हुआ।
तीसरा मैच पंजाब सिंध क्लब और जुझरपुर के बीच हुआ। जिसमें पंजाब एंड सिंध क्लब ने 71रन बनाए। जबावी पारी में जुझारपुर की टीम 59 रन बना पाई। पंजाब सिंध क्लब ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। पंजाब सिंध क्लब के हरीश तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। दिन का आखिरी मैच विल्स और एफसीसी के बीच खेला गया। विल्स ने 119 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें एफसीसी इलेवन की टीम ने 68 रन बना पाई। तरुण को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया। मैच के अंपायर नेमी भाट, सतपाल सिंह, मोसीन खान, रिशु छाबड़ा, जैकी राजपूत, अंकित पाल रहे।
कल के क्वार्टर फाइनल मैच पंजाब एंड सिंध vs बीसीसी, कूल बॉयज vs ईगल फ्लाई, भारतीय क्लब vs रामपुर 11, विल्स vs सिंसियर क्लब होंगे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!