हेमू कालानी के शहीद दिवस पर 21 को कपड़े बांटेगा सिंधी समाज

Post by: Rohit Nage

Sindhi community will distribute clothes on 21st on the martyrdom day of Hemu Kalani.

इटारसी। देश की आजादी के दीवाने और महज बीस वर्ष की आयु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलने वाले शहीद हेमू कालानी का शहीद दिवस पूज्य पंचायत सिंधी समाज और भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी द्वारा 21 जनवरी, मंगलवार को मनाया जाएगा।

भारतीय सिंधु सभा के गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि दोनों संगठन शेर ए सिंध अमर शहीद हेमू कालाणी के शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर जरूरतमंद लोगों को सभी साइज के वस्त्र प्रदान करेंगे। सिंधी समाज के सहयोग से होने वाला यह कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय के पास शाम 4 बजे से होगा।

error: Content is protected !!