इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी (Respected Panchayat Sindhi Samaj Itarsi) देश में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले इंदौर (Indore) के सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) का इटारसी (Itarsi) के सिंधु भवन में सम्मान करेगा। आज 9 जुलाई को पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष, पार्षद धर्मदास मिहानी (Councilor Dharamdas Mihani) ने सांसद शंकर लालवानी से उनके निवास पर इंदौर में मुलाकात की।
श्री मिहानी ने श्री लालवानी को आगामी 8 सितंबर को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए भी आमंत्रित किया है। श्री लालवानी ने सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की अपनी स्वीकृति प्रदान की है।