सिंधी भाषा देवनागरी लिपि अध्यापन शिविर लगेगा

Post by: Rohit Nage

Narmadanchal.com

इटारसी। सिंधी साहित्य अकादमी मप्र (Sindhi Sahitya Akademi MP) द्वारा पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) एवं भारतीय सिंधु सभा इटारसी (Indian Sindhu Sabha Itarsi) के सहयोग से सिंधी भाषा देवनागरी लिपि अध्यापन शिविर (Sindhi Language Devanagari Script Teaching Camp)  24 मई बुधवार से 3 जून शुक्रवार तक लगेगा।
अध्यापन शिविर प्रतिदिन शाम साढ़े पांच बजे से सात बजे तक संत कंवरराम सिंधु भवन (Sant Kanwarram Sindhu Bhawan) में चलेगा। इस दौरान 50 मिनट तक सिंधी देवनागरी लिपि लिखने का अभ्यास, 10 मिनट सिंधी गीत, 15 मिनट सिंधी संत महापुरुष की जानकारी, 15 मिनट सिंधी त्यौहारों की जानकारी प्रतिदिन दी जाएगी। इस संबंध में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, महिला शाखा अध्यक्ष पूनम चेलानी ने सामाजिक सदस्यों से सिंधी भाषी अध्यापन शिविर में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!