---Advertisement---

सिंधी पंचायत ने किया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

By
On:
Follow Us

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पूज्य पंचायत के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी के नेतृत्व में सिंधी धर्मशाला में किया। इस अवसर पर सिंधी समाज के ऐसे छात्र छात्राएं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित किए हैं, उनका एवं अन्य क्षेत्रों में भी सिंधी समाज का नाम रोशन करने वालों का सम्मान किया। शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान श्री झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी इंदौर के ईश्वरलाल झामनानी और विशेष अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी भोपाल दिनेश मेघानी का स्वागत पंचायत के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने किया। श्री मिहानी के साथ समाज के संरक्षक मोहनलाल चेलानी, संरक्षक अशोक लालवानी, मोहन मोरवानी, कोषाध्यक्ष दयाल बिजलानी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में कक्षा आठवी, दसवी और बारहवी के साथ पोस्ट ग्रेजुएट पुरस्कार, कला एवं खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करने वालों का सम्मान किया। संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री झामनानी ने सिंधी भाषा पर जोर देते हुए कहा कि सिंधी भाषा हमारी मातृभाषा है। आने वाली पीढ़ी इस भाषा से दूर होती जा रही है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि घरों में अपने बच्चों को सिंधी भाषा का ज्ञान जरूर कराएं। समाज के बच्चों द्वारा बेहतर उपलब्धियां हासिल करने पर उन्होंने काफी प्रसन्नता जाहिर की।

दिनेश मेघानी ने कहा कि मौलिक अधिकारों का उपयोग करने से कभी पीछे नहीं हटें, लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी अभिव्यक्ति जाहिर करने का अधिकार है। समाज के प्रवक्ता मनीष वसानी ने कहा कि समाज में जितने अधिक प्रोत्साहन कार्यक्रम होते हैं समाज उतना ही तरक्की के लिए अग्रसर होता है। सबसे पहले श्री गणेश वंदना की प्रस्तुति नन्हें बच्चों ने की। छोटे बच्चों ने स्कूल थीम पर ड्रांस, कृष्ण भक्ति पर नृत्य की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संतोष गुरूयानी, श्रीचंद खुरानी, श्याम शिवदासानी, अटल चेलानी, अर्जुन दास नवलानी, बलराम मिहानी, गोपी चंद मेघानी, सच्चानंद मनवानी, अनिल मिहानी, गोपाल सिद्ववानी, बाबू बिजलानी, ओम सोनी, गौरव फुलवानी,सोनू परियानी, प्रकाश मोटवानी, नरेश मेघानी, मनोज रामचंदानी, महिला शाखा अध्यक्ष पूनम चेलानी, प्रिया नंदवानी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। संचालन कैलाश नवलानी और राहुल चेलानी ने किया। आभार प्रदर्शन मोहन मोरवानी ने किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!