सिंधी प्रीमियर लीग : आठ टीमें पहुंची क्वार्टर फाइनल में

सिंधी प्रीमियर लीग : आठ टीमें पहुंची क्वार्टर फाइनल में

14 डॉक्टर्स की अतिथि टीम पहुंची प्रतियोगिता में
इटारसी। सिंधु सेवा समिति द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट (Cricket)प्रतियोगिता का दूसरा चरण भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है, जिसमें से विजयी होकर निकली आठ प्रतिभावान टीमों ने क्वार्टर फाइनल (Quarter Finals) में प्रवेश कर लिया है। द्वितीय चरण के समापन अवसर पर आईएमए इटारसी के 14 डाक्टर्स की टीम बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुई।
सामाजिक प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में सिंधु सेवा समिति द्वारा फ्रेंड्स स्कूल (Friends School)मैदान पर आयोजित सेवन-ए साइड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेकेंड राउंड में आठ मैच खेले गए। जिनमें विजयी होने वाली टीम में संजू राजहंस सेवन, कमल चेलानी सुपर स्टार सेवन, लक्की गुरयानी गोदड़ीवाला सेवन, अंकुर जैसवानी हैप्पी क्लब, विक्की भाटिया आरसी क्लब, सन्नी मेघानी हरिओम सेवन, सागर वलेचानी, यूसीसी सेवन एवं राहुल वलेचानी वलेचानी सेवन ने प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के दूसरे चरण के प्रारंभ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर.दयाल (Dr. R. Dayal), वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके सिंह (Dr. AK Singh), डॉ. केएल जैसवानी (Dr. KL Jaiswani), एसपीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. AK Shivani), मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. तावेश अरोरा (Dr. Taveesh Arora), दंत रोड विशेषज्ञ डॉ. जवाहर नवलानी (Dr. Jawahar Navlani), डॉ. केसी साहू (Dr. KC Sahu), डॉ. अनिल गुरबानी (Dr. Anil Gurbani), डॉ. नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीडी अग्रवाल (Dr. PD Agarwal), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Chaudhary), डॉ. रविंद्र गुप्ता (Dr. Ravindra Gupta), सोनोलाजिस्ट डीजे ब्रह्मचारी सहित 14 डाक्टर्स की टीम बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुई, जिनका स्वागत आयोजन समिति की ओर से सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद धर्मदास मिहानी ने किया। स्वागत पश्चात सभी अतिथि डाक्टर्स ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली और कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल अभ्यास करते रहना चाहिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!