सिंधी समाज की बैठक सम्पन्न, चैती चांद महोत्सव को लेकर हुई चर्चा

सिंधी समाज की बैठक सम्पन्न, चैती चांद महोत्सव को लेकर हुई चर्चा

इटारसी। रविवार को सिंधी समाज (Sindhi Samaj) की बैठक संतकंवर राम धर्मशाला में हुई। जिसमें चैती चांद महोत्सव (Chaiti Chand Mahotsav) धूमधाम से मनाने को लेकर कैलाश नवलानी को चैती चांद महोत्सव समिति का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं हरिओम संस्था (Hariom Sanstha) द्वारा अंतिम संस्कार एवं समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिए गोपाल सिद्धवानी का शाॅल श्रीफल से सम्मान किया। पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी अध्यक्ष अशोक लालवानी द्वारा होली मिलन समारोह एवं चैतीचांद महत्वता की जानकारी दी गई। संरक्षक मोहनलाल मोरवानी, धर्मदास मिहानी, मोहनलाल चेलानी, सचिव मनोहर सुंदरानी, ओमप्रकाश गगलानी, अटल राय चैलानी, अशोक गुरबाणी, श्याम शिवदासानी ने संबोधित किया। बैठक में गोपी चंद मेघानी, ओम सोनी, शंकर मनवानी, मनोज रामचंदानी, लकी गुरयानी, महेश वलेचनी, मनोहर रायचन्दनी, मनोज रामचन्दानी, जय चैलानी उपस्थित रहे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!