चैती चांद पर सिंधी समाज ने निकाली बहराणा शोभायात्रा

चैती चांद पर सिंधी समाज ने निकाली बहराणा शोभायात्रा

– भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव पर हुए कार्यक्रम, भंडारा
इटारसी। भारतीय हिंदू संस्कृति के संवाहक एवं जल देवता वरुण देव के अवतार भगवान श्री झूलेलाल  (Lord Shree Jhulelal) का जन्मोत्सव सिंधी समाज द्वारा आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। सिंधी कालोनी स्थित भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर (Lord Shree Jhulelal Temple) संत कंवरराम धर्मशाला (Sant Kanwarram Dharamshala) में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) के तत्वावधान में भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव (Bhagwan Shree Jhulelal Janmotsav) के दौरान सुबह 7 बजे ज्योति स्नान प्रज्वलित की गई, जनेऊ संस्कार, सिंधी समाज द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जो कि सिंधी कालोनी मख्य मार्ग से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों रेस्ट हाउस (Rest House) के सामने से होते हुए चिकमंगलूर चौराह, जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk), पुरानी इटारसी से होती हुई वापस सिंधी कालोनी पहुंचकर समाप्त हो गई। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति, सिंधु सेवा समिति द्वारा पूज्य बहराणा साहेब का निर्माण कर भजन कीर्तन किए। दोपहर 1 बजे से बहराणा साहेब की पूजा अर्चना, आरती एवं पल्लव प्रार्थना, भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर पर भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। नगर पालिका कार्यालय के सामने भी दरिद्र नारायणों को भी समिति द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण किया।


शाम 5 बजे विशाल शोभायात्रा भगवान श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ हुई और स्टेट बैंक (State Bank), गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium), रेस्ट हाउस, आरएमएस रोड (RMS Road), जयस्तंभ चौक पर होते हुए सिंधी बाजार (Sindhi Bazar) स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर पहुंची। जहां पूजा अर्चना पल्लव के पश्चात सेठानी घाट नर्मदापुरम के लिए रवाना हुई। जयस्तंभ चौक पर सिंधी समाज के युवाओं ने भगवान श्री झूलेलाल के जयघोषों के साथ नृत्य किया। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी एवं झूलण सेवा समिति और सिंधु विकास समिति के साथ ही युवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों और बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे।


CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!