इटारसी। शाजापुर (Shajapur) में बैंक कर्मी से मारपीट के बाद आरोपियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर नाराज सिंधी समाज 2 अगस्त को काला दिवस मनायेगा। 15 जुलाई को शाजपुर के पोचानोर सेंट्रल बैंक शाखा (Central Bank) के कर्मचारी नरेश फूलवानी (Naresh Phulwani) के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) के भाई हरिप्रसाद परमार (Hariprasad Parmar) ने मारपीट की थी और उसे सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा था। घटना के बाद पुलिस ने बैंक कर्मी नरेश फूलवानी के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया था। घटना के बाद बैंक कर्मी नरेश फूलवानी के समर्थन में सिंधी समाज आया और मुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित डीजीपी (DGP) के नाम ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से अब सिंधी समाज ने संपूर्ण प्रदेश में 2 अगस्त से विरोध जताने का फैसला किया है।
ऐसे होगा विरोध
सिंधी सेंट्रल पंचायत (Sindhi Central Panchayat) कोरग्रुप के फैसले के अनुसार घटना के विरोध में सिंधी समाज 2 अगस्त को काला दिवस मनायेगा और इस दिन प्रदेश के सिंधी परिवार अपने घरों, दुकानां, वाहनों पर तीन सूत्री मांगों के बैनर, पोस्टर, स्टीकर लगायेंगे। समाज की तीन सूत्री मांग में आरोपियों की गिरफ्तारी, फर्जी एफआईआर (FIR) रद्द करने और मंत्री इंदर सिंह परमार और टीआई को हटाना शामिल है। इसके अगले चरण में भोपाल और प्रदेश बंद का भी आह्वान किया जा सकता है। सिंधी समाज मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री के घर के सामने धरना भी दे सकता है।