सिंधी समाज कल बांटेगा मीठे चावल

इटारसी। अच्छी बारिश की मनोकामना को लेकर पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति द्वारा आगामी 25 जून शुक्रवार को फल बाजार स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर के बाहर मीठे चावल का वितरण शाम 5 बजे करेगा।उल्लेखनीय है कि हर वर्ष अच्छी बारिश की कामना करते हुए सिंधी समाज के सदस्य भगवान झूलेलाल से प्रार्थना करते हैं ताकि बारिश से धरती में पानी जाए और लोगों को पेयजल, खेतों में फसलों को पानी मिले और लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।
TAGS Hot News