इटारसी। सिंधी व्यापार महासंघ ने विधायक डॉ सीतसरन शर्मा से बाजार का समय बढ़ाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि जहां संक्रमित मरीज ज्यादा थे, वहां की दुकानों का समय अब रात्रि 8ंं हो गया है। इटारसी में अब संक्रमित मरीज बहुत कम हैंं, इसलिए यहां के बाजार का समय भी रात 8 बजे किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अनलॉक प्रक्रिया के बाद से वर्तमान में इटारसी शहर का बाजार शाम 4 बजे तक खुल रहा है, जबकि प्रदेश के अनेक शहर ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीज ज्यादा थे, वहां दुकानों का समय रात्रि 8 बजे तक है। संगठन के प्रवक्ता अनिल मिहानी ने कहा कि संगठन ने विधायक से निवेदन किया है कि जिले के बाजारों को भी प्रदेश की राजधानी की तरह रात्रि 8 बजे तक व्यापार करने की अनुमति दिलवाने की कृपा करें।