मानवीय पहलू: सिंधी व्यापारी देंगे मुफ्त कपड़ा, सौ पीपीई किट दी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोरोना के इस महासंकट काल में सिंधी व्यापारियों (sindhi Vyapari) ने एक सार्थक पहल करते हुए उन लोगों को मुफ्त कफन का कपड़ा देने का निर्णय लिया है, जिनके यहां कोई मृत्यु होती है और बाजार बंद होने से वे यहां-वहां भटकें नहीं।
सिंधी व्यापार महासंघ, सिंधी समाज की इस पहल के विषय में संगठन की ओर से बताया गया है कि कोरोना काल के मद्देनजर एवं शहर में बंद और सील हो चुकी रेडीमेड कपड़ों की दुकानों के चलते लोग परेशान न हों, इसलिए सिंधी व्यापार महासंघ उन परिवारों को निशुल्क कफन उपलब्ध कराएगा जिनके परिवार में किसी का निधन हो गया है।
संगठन ने निशुल्क कफन प्राप्त करने के लिए कुछ नंबर जारी किये हैं। जिन्हें जरूरत हो वे नरेश गंगलानी 8770141342, अनिल मिहानी 9425039540, राहुल चेलानी अभिनेता 9826450444 के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

पीपी किट प्रदान किये
नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी संतोष जैन (अक्कू जैन) ने शांतिधाम शमशान घाट गोकुल नगर, खेड़ा इटारसी को जरूरतमंद व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए सौ पीपी किट एवं फेस कवर प्रदान किए हैं। अक्कू जैन ने पूर्व में भी श्मशान घाट के लिए 400 वॉट की स्पीकर मशीन प्रदान की थी। शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने अक्कू जैन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!