इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा एवं उनकी यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने के उद्देश्य से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 06579 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु)-बनारस एक तरफा विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 06579 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु)-बनारस एक तरफा विशेष ट्रेन 23 जनवरी 2025 (गुरुवार) को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) स्टेशन से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रात 23.30 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 13.30 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट, कोच संरचना
रास्ते में यह गाड़ी तुमकुर, टिप्तूर, अरसीकेरे जंक्शन, बिरूर जंक्शन, चिकजाजूर जंक्शन, दावणगेरे, रानीबेन्नूर, हावेरी, श्री सिद्धारूधा स्वामी हब्बल्ली जंक्शन, धारवाड़, अलनावर जंक्शन, लोंडा जंक्शन, बेलगावी, घाटप्रभा, रायबाग, मिराज जंक्शन, सांगली, किर्लोस्करवाड़ी, कराड, सतारा, पुणे जंक्शन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 17 शयनयान श्रेणी एवं 01 सामान्य श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।