तवानगर के स्कूल में 1.11 करोड़ से बनेंगे छह अतिरिक्त कक्ष, भूमिपूजन किया

Post by: Rohit Nage

Six additional rooms will be built in Tavanagar school with Rs 1.11 crore, bhoomi pujan performed

इटारसी। तवानगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 6 अतिरिक्त कक्षा हेतु भूमिजन राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया और विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने किया। मध्य प्रदेश जनजाति विभाग द्वारा स्वीकृत 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से इनका निर्माण किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संग्राम कलमे, हरजिंदर सिंह सलूजा, रीता सिंह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि, विनोद केवट मंडल उपाध्यक्ष, भूपेश साहू अंत्योदय समिति अध्यक्ष, मंच संचालक राजेंद्र बाजपेई पूर्व सांसद प्रतिनिधि, सरपंच शिवनारायण धुर्वे, उप सरपंच रवि शंकर पासी एवं एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवानगर के समस्त टीचर, स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे। विधायक वर्मा ने तवानगर के ग्रामीणों के कई समस्या भी सुनीं। कई लोगों ने अपनी समस्या को लेकर विधायक को ज्ञापन भी दिए।

विधायक ने कहा कि शासन की करोड़ों रुपए की योजना तवानगर में स्वीकृत हो रही है, ऐसी स्थिति में तवानगर को विस्थापित करने का सवाल ही नहीं उठता। जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, उनके पास कोई आधार नहीं होता। आप निश्चिंत होकर रहें, तवानगर को जल्द ही राजस्व ग्राम घोषित करने की कार्रवाई शासन स्तर पर कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि तवानगर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा की तवानगर प्राकृतिक रूप से सौंदर्य से भरपूर है, इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। तवानगर में जो अफवाहें फैलाई जा रही हंै, उनका कोई आधार नहीं है। तवानगर का कभी विस्थापन नहीं किया जाएगा। मां नर्मदा कंस्ट्रक्शन नर्मदापुरम द्वारा अतिरिक्त 6 कक्षों का निर्माण कार्य किया जाएगा। संचालक अमित साहू एवं राय ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। आभार सहायक आयुक्त श्री द्विवेदी ने किया।

error: Content is protected !!