छह दिनी चैती चांद महोत्सव 18 मार्च से, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

छह दिनी चैती चांद महोत्सव 18 मार्च से, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चैती चांद पर्व 23 मार्च को हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर छह दिनों तक विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन सिंधी कालोनी स्थित भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर सिंधु भवन में आयोजित होंगे।

पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि 18 मार्च को सायंकाल 7 बजे से भोपाल की गायिका रोशनी तनवानी द्वारा झूलण जा लाडा की प्रस्तुति दी जाएगी। 19 एवं 20 मार्च को रात्रि 9 बजे से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई है। 21 मार्च मंगलवार को रात्रि 9 बजे से सिंधु गॉट टेलेंट शो का आयोजन किया गया है, जिसमें दस वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के महिला पुरुष एवं बच्चे अपने अद्भुत टेलेंट का प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान प्रतिभागियों को अधिकतम ढाई मिनट में अपना टैलेंट दिखाना होगा। 22 मार्च बुधवार को शाम 4 बजे महिला वाहन रैली निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर समाप्त होगी। 23 मार्च गुरुवार को चेती चांद पर्व पर सुबह सात बजे ज्योत स्नान, दीप प्रज्ज्वलित, सुबह नौ बजे जनेऊ संस्कार, दस बजे पूज्य बहिराणा साहब का निर्माण, सुबह साढ़े दस बजे वाहन रैली, दोपहर एक बजे अक्खा साहब बहराणा साहब पूजा अर्चना पल्लव, दोपहर डेढ़ बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया है।

शाम चार बजे भगवान श्रीझूलेलाल की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जवाहर बाजार स्थित झूलेलाल मंदिर पर पूजन अर्चन एवं पल्लव के बाद शोभायात्रा सेठानी घाट नर्मदापुरम के लिए रवाना होगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!