11 से 16 जनवरी तक प्रतिदिन होंगे दो सत्र
भोपाल। पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक डी. सी. सागर ने बताया है कि सोमवार से शुक्रवार तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑन रोड सेफ्टी (Road Safty) ‘सड़क सुरक्षा (Sadak suraksha) के संबंध में आमजन के अधिकार और कर्तव्य’ विषय पर छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स आयोजित करेगी। इसका शुभारंभ 11 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे कमेटी अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे करेंगे। अपरान्ह 3 बजे पुलिस महानिदेशक विवेक जोहरी (Director General of Police Vivek Johri) का की-नोट ऐड्रेस होगा। एडीजी सागर (ADG Sagar) ने बताया कि ‘ए रोड मैप टू रोड सेफ्टी: राइट्स एंड ड्यूटीज’ विषय पर आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन कोर्स में मध्य प्रदेश पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्रथम सत्र होगा एवं 12:15 पर द्वितीय सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और आम व्यक्ति की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।