सिंधी प्रीमियर लीग के चौथे दिन खेले गए छह मैच

Post by: Poonam Soni

20 टीम पहुंची सेकेंड राउंड में

इटारसी। सिंधु सेवा समिति (sindhu seva samiti) द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग के चौथे दिन कुल 6 मैच खेले गए। इनमें जीतने वाली तीन टीमों सहित कुल 20 टीमों ने प्रतियोगिता दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया है।
सिंधी समाज की प्रतिभाओं को बेहतर खेल मंच प्रदान करने के लिए सिंधु सेवा समिति द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता (Night cricket tournament) अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच गई है। पहले चरण के सभी मैच संपन्न हो गए हैं। अब शुक्रवार से द्वितीय चरण के खिताबी मुकाबले होंगे। समिति के प्रवक्ता सागर वलेचानी ने बताया कि प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय दुबे (Senior Congress leader Sanjay Dubey), तरुण पोपली, अरविंद गोयल, मयूर जायसवाल एवं भाजपा नेता नीरज जैन, राकेश जाधव एवं मनीष ठाकुर बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिन्होंने कार्यक्रम संयोजक सिंधु विकास समिति के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी के नेतृत्व में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन समिति के सहसंयोजक संजय मिहानी (Covalent Sanjay Mihani) ने बताया कि दुधिया रोशनी में फ्रेंड्स स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार से दूसरे चरण में मैच प्रारंभ होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!