कोरोना संक्रमित छह नये मरीज मिले, साढ़े 11 सौ वैक्सीन लगीं

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज बुधवार को शहर में छह नये कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) मिले हैं जबकि करीब साढ़े 11 सौ लोगों को पांच सेंटर पर वैक्सीनेशन किया गया है जो लक्ष्य से अधिक है। आज जो कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं वे इटारसी शहर के अलावा ऑर्डनेंस फैक्ट्री, सुखतवा, केसला के हैं।
शहर के तीन सेंटर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital), पुरानी इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला के अलावा आर्डनेंस फैक्ट्री और रेलवे अस्पताल नयायार्ड में टीकाकरण कार्य संपन्न हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शासकीय अस्पताल में 423, ऑडनेंस फैक्ट्री में 155, नाला मोहल्ला में 224, पुरानी इटारसी में 180 और न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल में 159 मिलाकर 1141 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!