वरिष्ठ नागरिक मंच में छह नये सदस्य जुड़े, माला पहनाकर स्वागत

Rohit Nage

इटारसी। समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिक मंच (Senior Citizen Forum) में छह नये सदस्यों की बढ़ोतरी हुई है। मंच की ओर से इन सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मंच की मासिक बैठक में नये सदस्यों को सदस्यता दी। मंच अध्यक्ष एमएस राजपूत (MS Rajput) ने बैठक की अध्यक्षता की। गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में हुई बैठक में मंच की सदस्यता ग्रहण करने वाले अरुण कुमार मेहतो अरुण कुमार महालहा, मुरली मनोहर दीक्षित, विजय शंकर द्विवेदी, शिव प्रकाश चौबे, राम किशोर चौरे ने मंच की सदस्यता ग्रहण की। मंच के पदाधिकारियों एमएस राजपूत, सुश्री सीपी ठाकुर, मोहन भाई पटेल, उषा चिमानिया एवं एनपी चिमानिया ने तिलक लगाकर व पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया।

मंच के वरिष्ठ सदस्यों अशोक सक्सेना, टीआर चौलकर, राजकुमार दुबे, एके शुक्ला, हेमंत भट्ट ने नये सदस्यों को मंच के क्रियाकलापों से अवगत कराने मंच के संविधान की छाया प्रतियां भेंट की। मंच की सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों ने मंच की सदस्यता ग्रहण करने के लिए अपने विचार रखे। माह में जन्मे मंच के सदस्यों हेमंत भट्ट एवं उषा चिमानिया को मंच परिवार की और से जन्मदिन की बधाई दी एवं उपहार सामग्री भेंट की गई।

मंच अध्यक्ष राजपूत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा का है। संगठन के सदस्य समाज हित के सुझाव प्रस्ताव के रूप में रखें उन्हें क्रियान्वित कर अमली जामा पहनाया जाएगा। संचालन राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार मंच सचिव मोहन भाई पटेल ने जताया।

बैठक में के के गुप्ता, सूरत सिंह सोलंकी, डॉ के एस उप्पल, डॉ विनोद कुमार सीरिया, विजय मंडलोई, घनश्याम दास मित्तल, सुधीर गोठी, राजेंद्र दुबे आदि सदस्यों ने भी विचार रखे एवं नये सदस्यों को बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!