बिलासपुर मंडल से प्रारंभ होने और गुजरने वाली छह जोड़ी ट्रेनें प्रभावित होंगी

Rohit Nage

इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Mandal) के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन जोडऩे के लिए प्री नॉन (Pre Non)/नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) का कार्य 25 नवंबर से 04 दिसंबर 2023 तक किया जायेगा, जिसके फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

निरस्त होने वाली गाडिय़ां

  • – 23 नवम्बर 2023 से 04 दिसंबर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 24 नवम्बर 2023 से 05 दिसंबर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • – 29 नवम्बर 2023 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस और 30 नवंबर 2023 को संत्रागाछी से रवाना होने वाली 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • – 22 नवंबर 2023 से 04 दिसंबर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 24 नवंबर से 06 दिसंबर 2023 तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • – 25 नवंबर व 02 दिसंबर 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 26 नवंबर व 03 दिसंबर 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • – 25 नवंबर व 02 दिसंबर 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 28 नवंबर व 05 दिसम्बर 2023 को भुज से रवाना होने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • – 26 नवंबर व 03 दिसंबर 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 27 नवंबर व 04 दिसंबर 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!