सोलह वर्ष की बेटी ने बच्चों की ऐसे बदल दी दिनचर्या

सोलह वर्ष की बेटी ने बच्चों की ऐसे बदल दी दिनचर्या

इटारसी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के कथन को सार्थक करते हुए, पुरानी इटारसी (Old Itarsi) वार्ड 3 की 16 वर्षीय बेटी परिशी पहारिया (Parishi Pahariya)ने 10 दिन का शिविर आयोजित किया जिसका उद्देश्य बच्चों में जागरूकता लाना, उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना था।
बेटी का उद्देश्य कोरोना काल में बच्चों द्वारा अपनी दिनचर्या को बिगाड़ लेना, स्कूलों का बंद होना, ज्यादा समय मोबाइल (Mobile), कंप्यूटर (Computer)पर अपना समय व्यतीत करना, दिनभर टीवी (TV)देख कर अपने शरीर में स्थूल बनाना, आजकल सामान्य हो रहा है। शिविर में 1 से 25 फरवरी 2021 तक प्रतिदिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से अवगत करना जिसमें दौड़, स्ट्रेचिंग (Stretching), आत्मरक्षा, कहानी बनाना, एक्टिंग (Acting), डांस (Dance), स्टेज (Stage)पर लोगों के सामने बोलना एवं आत्मविश्वास जगाना, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेल एवं सामान्य ज्ञान की जानकारी देना था। इसमें लगभग 50 बच्चों ने प्रशिक्षण लिया।
26 फरवरी 2021 को बच्चों के माता-पिता के सामने विगत 10 दिनों में हुए कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया एवं शिविर में आए बच्चों द्वारा सिखाए डांस की प्रस्तुति की। बच्चों के माता-पिता ने बेटी के इस कार्य की सराहना की एवं पुन: इस तरह के शिविरों का आयोजन करने को कहा, उनके बच्चे जिनकी दिनचर्या इन 10 दिनों में काफी नियमित हुई है, बच्चों में काफी बदलाव अपनी पढ़ाई एवं स्वास्थ्य एवं भविष्य को लेकर आया है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!