कबड्डी प्रतियोगिता में सियारखेड़ा बनी विजेता

Post by: Rohit Nage

एथलेटिक्स में ग्रामीण प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
राजेश शुक्ला, सोहागपुर। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सोमवार को ग्राम बिछुआ में विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं कबड्डी का आयोजन किया गया । कबड्डी प्रतियोगिता में सियारखेड़ा की टीम विजेता रही तथा उपविजेता का खिताब छेड़का को मिला।ब्लॉक के स्वयंसेवक कंचन डोंगरे व मनीष कुमार ने बताया छेड़का में 100 मीटर ,200 मीटर दौड़, ऊंची कूद ,लंबी कूद, भाला फेंक ,गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इन खेल प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में एनवायके की ब्लॉक समन्वयक चंदा मिश्रा तथा सरपंच रामखिलावन उइके, पंचायत सचिव, मुकेश इरपाचे मौजूद रहे इसी के साथ प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में राधेश्याम धुर्वे एवं मनीषा धानक युवा मंडल के अध्यक्ष राजकुमार काकोरिया ,सचिव सुरेंद्र उइके, पुनीराम टेकाम, हरप्रसाद धुर्वे उपस्थित रहे.।

Leave a Comment

error: Content is protected !!