केसला। सुखतवा निवासी एक व्यक्ति के खेत में स्थित कुए से पुलिस ने आज एक कंकाल बरामद किया है। यह कंकाल खेत मालिक दुर्गेश पिता मिश्रीलाल राठौर 42 वर्ष ने आज उस वक्त अपने खेत के कुए में देखा था जब वह सुबह खेत में पहुंचा था। उसने तत्काल केसला पुलिस को सूचना दी। कार्यवाहक उपनिरीक्षक एमएल सूर्यवंशी (Sub Inspector ML Suryavanshi) ने प्रकरण कायम किया है। पुलिस के अनुसार बस स्टैंड सुखतवा निवासी किराना दुकान संचालक दुर्गेश पिता मिश्रीलाल राठौर ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे वह कास्दाखुर्द जोड़ के सामने नेशनल हाईवे (National Highway) किनारे स्थित अपने खेत घूमने और खेत का डेम देखने गया तो उसे कुए में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। कुए पर मुंडेर नहीं है और बरसात का पानी लबालब भरा है। कंकाल करीब पंद्रह दिन पुराना होने का अनुमान है। सूचना पर केसला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को निकलवाया और प्रकरण कायम कर जांच में लिया है।