शासकीय कन्या उमा विद्यालय में बनेगा स्किल हब

शासकीय कन्या उमा विद्यालय में बनेगा स्किल हब

होशंगाबाद। शासकीय कन्या उच्चतर माध्मिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) होशंगाबाद को स्किल हब बनाया गया है। संकुल प्राचार्य वीरेन्द्र कोरी ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत (Under Prime Minister’s Skill Development Scheme)स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम के नवीन व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत शासकीय कन्या उमा विद्यालय होशंगाबाद को चयनित किया गया है।
इस प्रशिक्षण के लिए छात्र-छात्राओं से 10 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। विद्यालय में आईटी/आईटीएस के तहत जूनियर साफ्टवेयर डेवलपर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण विद्यालय से ड्राफ्ट आउट विद्यार्थियों, स्कूल छोडऩे वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा। आवेदक को कक्षा आठवी पास तथा उम्र 1 जनवरी 2022 की स्थिति में 15 से 29 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। प्रशिक्षण की अवधि 6 माह रखी गई है एवं प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है। प्रशिक्षण के लिए 40 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक संबंधित छात्र-छात्राएं 10 जनवरी तक प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद से संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण 6 माह के लिए माह जनवरी 2022 से आरंभ होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 8435025330 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: