सिवनी मालवा। स्काई ग्रुप ने भीलट देव रिसोर्ट में फूल और गुलाल की होली का आयोजन रखा। स्काई ग्रुप की महिलाओं में राधा कृष्ण एवं ईशर गौरा बनी।
महिलाओं द्वारा कृष्ण राधा के साथ फूल और गुलाल की होली खेली गई एवं ईशर गौरा के साथ गणगौर के झाले वारने लिए गए। महिलाओं द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें विजेता को पुरस्कार वितरित किया गये। ग्रुप द्वारा कान्हा एवं राधा के साथ गीतों पर नृत्य किया गया आयोजन में सभी ने सह भोज किया है।