निकाय व पंचायत चुनाव में महती भूमिका निभायेगा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ

निकाय व पंचायत चुनाव में महती भूमिका निभायेगा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ (Bharatiya Janata Party Jhuggi Jhopri Cell) की जिला कार्यकारिणी की पहली परिचयात्मक बैठक भाजपा जिला कार्यालय (BJP District Office) में हुई। प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा झुग्गी प्रकोष्ठ महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से कार्यकर्ता निचली बस्तियों तक जाकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में महती भूमिका निभाएंगे।
मोदी सरकार (Modi Government) के 8 साल पूरे होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ विशेष अभियान चलाएगा। बैठक के प्रभारी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश संयोजक के द्वारा लगातार प्रदेश में प्रवास कर बूथ स्तर तक गठन किया जा रहा है। जिला संयोजक विजय चौकसे द्वारा जिले से लेकर बस्ती प्रमुख, वार्ड अध्यक्ष, नगर संयोजक गठन पर कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में हितग्राहियों से सतत संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने में प्रकोष्ठ महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस हेतु 30 मई से 15 जून तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के तहत 7 जून को नगर संयोजक मंडल में हितग्राही सम्मेलन (Beneficiary Conference), महिला भजन मंडल (Mahila Bhajan Mandal) के भजन-कीर्तन, प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister’s residence) के हितग्राहियों को मोदी का चित्र भेंट करने का कार्य होगा।
बैठक में मुकेश चंद्र मैना, प्रशांत दीक्षित, अमित माहाला, गजेन्द्र सिंह चौहान, प्रशांत पालीवाल, केशव उर्मिल, ओम राय, राहुल पटवा, मनीष दुबे, अजय मंजारिया, रामनारायण पटेल, रामफल पटेल, विनय लौवंशी, विनोद मालवीय, प्रकाश शिवहरे, अखिलेश निगम, राम सागर, ध्यानचंद आसरे राजू, अमित मोनू ठाकुर, दुर्गेश मिश्रा, उत्तम शाह, अमीना बी, दीपक केवट, चंदनसिंह राजपूत, रामविलास गोरले उपस्थित थे। संचालन अनूप रिछारिया एवं आभार विजय चौकसे ने व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!