
बंगाली कालोनी में महिला से स्मैक जब्त
होशंगाबाद। बंगाली कालोनी (Bengali Colony) निवासी एक महिला से पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक (Smack) जब्त की है। जब्त स्मैक की कीमत दस हजार रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस (Police) के अनुसार सरदार मोहल्ला (Sardar Mohalla) बंगाली कालोनी में शशिबाई (Shashibai)पति राजकुमार कुचबंदिया (Rajkumar Kuchbandia) 48 वर्ष से बीती रात करीब 10:26 बजे उसी के घर के सामने 4 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त किया है। जब्त स्मैक की कीमत दस हजार रुपए है।