फैंसी ड्रेस सांस्कृतिक महोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। साईं विद्या मंदिर में फैंसी ड्रेस कल्चरल फिएस्टा के आयोजन में स्कूल के नन्हें बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा नर्सरी से आठवी तक के करीब 150 बच्चों ने इसमें भाग लिया।

कार्यक्रम संयोजक मनीषा गिरोटिया ने बताया कि इस वर्ष बच्चों को थीम बेस्ड वेशभूषा धारण करना था जिसमें ऐनवायरमेंट, अवर हैल्पर्स, एडवरटाइसमेंट आर्टीकिल्स, फेमस पर्सनालिटीज, नेशनल लीडर्स, साइंटिस्ट, कार्टून कैरेक्टर्स जैसे विषयों पर बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा धारण की और उससे संबंधित डॉयलॉग बोले।

बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक टी कश्यप और ताशु जैन ने बच्चों को रैंक प्रदान की जिसके आधार पर बच्चों को वार्षिक कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण और मैडल्स दिये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन खुशबु मालवीय, श्रुति अग्रवाल ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!