बचपन प्ले स्कूल में नन्हें हाथों ने गढ़े मिट्टी के इको फ्रेन्डली गणेश जी

Post by: Rohit Nage

Small hands made eco-friendly Ganesh ji made of clay in childhood play school.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। बचपन प्ले स्कूल प्रबंधन ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की कार्यशाला आयोजित की। इसमें स्कूल बच्चों और टीचर्स ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की कला सीखी।

कार्यशाला में पर्यावरणप्रेमी और रेलवे के चीफ यार्ड मास्टर विनोद चौधरी और उनकी पानी बचाओ टीम के सदस्यों ने स्कूल के बच्चों को अलग-अलग चरणों में मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का हुनर बताया। श्री चौधरी ने कार्यशाला में गणेश प्रतिमा बनाने के साथ ही बच्चों को पीओपी के नुकसान बताते हुए मिट्टी और प्राकृतिक पूजन सामग्री से पर्यावरण संरक्षण के विषय में समझाया। उन्होंने बताया कि आप मि_ी की प्रतिमा को घर पर ही पानी के टब में विसर्जित कर सकते हैं।

इस दौरान श्रीमती अर्चना चौधरी, सोनाली कुशवाह, अनुष्का चौधरी और आयुष चौधरी ने भी बच्चों के पास बैठकर बड़े ही आसान तरीके से मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमा बनवाई। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों से गणेशजी को सुंदर-सुंदर स्वरूप में गढ़ा। कार्यशाला में लगभग एक सैंकड़ा बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में बच्चों ने प्रतिमा के साथ ही लड्डू, मूषक और शिवलिंग भी बनाये। बच्चों ने पहली बार छोटे-छोटे सुंदर गणेशजी बनाए और खुशी खुशी अपने साथ घर ले गए। कार्यशाला में पानी बचाओ टीम के सदस्य गोपाल कुशवाह, दिलीप यादव, शुभम मालवीय, राहुल ने बच्चों को मदद की।

इस मौके पर डायरेक्टर दीपक दुगाया ने बताया कि इस कार्यशाला में भाग लेकर बच्चे जहां पर्यावरण संरक्षण की जानकारी से अवगत हुए वहीं एक नई क्रियेटिविटी में भी भाग लिया। बचपन प्ले स्कूली की ओर से डायरेक्टर दीपक दुगाया, स्कूल हेड सुश्री मंजू ठाकुर ने श्री चौधरी, श्रीमती चौधरी सहित पूरी टीम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सुश्री मंजू ठाकुर ने पानी बचाओ की पूरी टीम को स्कूली बच्चों के लिए समय देने पर उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!