अब स्मार्ट सिटी रोड का नाम होगा सुंदरलाल पटवा मार्ग

अब स्मार्ट सिटी रोड का नाम होगा सुंदरलाल पटवा मार्ग

विकास और सौन्दर्यीकरण की योजनाओं के क्रियान्वयन से किसी का न छिने रोजगार

भोपाल। भोपाल (Bhopal) में स्थित स्मार्ट सिटी (Smart City) को पुराने भोपाल से जोड़ने वाली पालिटेक्निक चौराहे से भारत माता चैराहे तक की रोड बहुत ही पुरानी है। लेकिन अब यह रोड नए नाम से जानी जाएगी। जी हां इसे स्मार्ट रोड को अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुन्दरलाल पटवा (Former Chief Minister Late Sunderlal Patwa) रोड के नाम से जानी जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने यह निर्देश मंत्रालय में सम्पन्न भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की बैठक में दिए। उल्लेखनीय है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री पटवा का जन्मदिवस है। मुख्यमंत्री चैहान ने पटवा की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश भी दिये है।

सौंदर्यीकरण में व्यक्ति का रोजगार न हो खत्म
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहर विकास और सौंदर्यीकरण की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी व्यक्ति का रोजगार का जरिया खत्म नहीं होना चाहिये। जो भी गुमटी या दुकानें विस्थापित की जायें उन्हें ऐसे स्थानों पर स्थापित किया जाये जहां वे उपयोगी रहे। लोगों को रोजी.रोटी का संकट पैदा नहीं होना चाहिये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहर विकसित होते जायेंगे। आबादी बढ़ेगी। अतरू परियोजनाओं में गरीबों के लिये नये आवासों की जरूरतए गरीब व्यक्तियों के लिये उचित स्थान पर गुमटी और दुकानों की जरूरत का आंकलन कर योजनायें बनायी जानी चाहिये। स्मार्ट सिटी परियोजना के बड़े प्रोजेक्ट प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जायें तथा प्रगति की मॉनीटरिंग सतत होती रहे। मुख्यमंत्री ने कहा भोपाल राजधानी (Bhopal Rajdhani) एक विशेष स्वरूप में दिखें। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी नवाचार के साथ परियोजनाओं को विचार कर लागू करायें।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!