इटारसी। वर्धमान विद्यालय के सभागार में महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भारतीय जैन संघटना, वूमेन ओनली व वर्धमान ग्रुप द्वारा किया। कार्यक्रम की थीम स्मार्ट गर्ल महिला सशक्तिकरण थी, जिसके लिए ख्याति प्राप्त ट्रेनर प्रीति मुट्ठा, इंदौर द्वारा वर्कशॉप संपादित की गई।
वर्कशॉप के प्रारंभ में सर्वप्रथम श्रीमती दीप्ति कोठारी, श्रीमती रचना जैन, डॉ. सोनाली राठी, श्रीमती नीलिमा, श्रीमती दिव्या दुबे एवं सुश्री वर्षा मिश्रा ने कार्यशाला की ट्रेनर एवं स्पीकर श्रीमती प्रीति मुट्ठा का स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था उपस्थित छात्राओं को भावनात्मक रूप से सक्षम बनाना, उनके अंदर के आत्मविश्वास को जागृत करना जिससे वह हर चुनौतियों का सामना मजबूती से कर सके एवं पारिवारिक व सामाजिक बंधनों से मुक्त होकर स्वयं निर्णय लेने में सक्षम हो सके। श्रीमती प्रीति मुधा, श्रीमती वर्षा उपरीत व सुश्री पूजा पटेल ने शाला की छात्राओं को स्व जागरूकता, झूठी मित्रता व प्रलोभन, स्वनिर्णय, आत्म सम्मान व आत्मरक्षा, मासिक धर्म संबंधित समस्याएं, शारीरिक स्वच्छता, रिश्तों में आपसी संवाद पर विस्तृत रूप से जानकारी दी और शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास पर भी व्याख्यान दिया जिससे कि वे सही व गलत पर निर्णय लेने में सक्षम हो सकें।
कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं के माता पिता के साथ काउंसलिंग सेशन भी रखा गया, जहां पेरेंट्स को पेरेंटिंग टिप्स के साथ अपनी बेटी को बेहतर समझने के लिए किस तरह से स्वयं से जोड़े रखना चाहिए यह भी बताया गया। वर्धमान परिवार के साथ भारतीय जैन संघटना, इटारसी व वर्धमान ग्रुप की निदेशक प्रशस्ति जैन ने श्रीमती प्रीति का आभार प्रकट किया।