रेलकर्मी को काम के दौरान जंतु ने काटा, उपचार जारी
इटारसी। रेलवे ट्रेक के पास काम करते हुए सिग्नल और दूर संचार विभाग के कर्मचारी गौरीशंकर को काम के दौरान एक सर्प ने काट लिया है। उनको उपचार के लिए नर्मदा अस्पताल नर्मदापुरम में भर्ती कराया गया है।
नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन ने बताया कि रेलकर्मी को उपचार दिया जा रहा है। सर्प मित्र अभिजीत यादव ने फोटो देखकर कहा कि यह कॉमन सेंडबोया प्रजाति का सर्प है जो जहरीला नहीं होता है। संभवत: रेलकर्मी को जब सांप ने काटा तो वह टेंशन में आ गया होगा, इसलिए अस्पताल की नौबत आयी। यह जहरीला नहीं होता है।
CATEGORIES Itarsi News