इटारसी। सर्पमित्र आमिर कुरैशी ने बीती रात में 12 बजे करीब पथरोटा डेयरी फार्म से कोबरा प्रजाति के एक सांप का रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
आमिर को आशीष मेहरा ने सूचना दी कि यहां डेरी फॉर्म में एक घर में सांप दिखाई रहे रहा है जिसके चलते पूरे घर में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंचे आमिर ने कोबरा प्रजाति के उस सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
सर्प मित्र आमिर कुरैशी और उनकी टीम नेे जहरीला कोबरा सांप सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल छोड़ दिया है।