बाइक पर बैठा था जहरीला सांप, रात 1:30 बजे पकड़ कर जंगल में छोड़ा

बाइक पर बैठा था जहरीला सांप, रात 1:30 बजे पकड़ कर जंगल में छोड़ा

इटारसी। नरेंद्र नगर 12 बंगला के एक मकान में आज हिंदुस्तान की सबसे जहरीली प्रजातियों में से एक रसैल वाईपर सांप को पकड़कर सर्पमित्र अभिजीत यादव ने वन विभाग के सहयोग से जंगल में सुरक्षित छोड़ा है।
अभिजीत यादव ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे 12 बंगला निवासी धीरज कटारे ने सूचना दी थी कि उनके घर के पिछले दरवाजे से एक सांप अंदर आता दिखाई दे रहा है। देखते ही देखते वह उनके घर के अंदर खड़ी बाइक के ऊपर जाकर बैठ गया। सूचना पर अभिजीत यादव ने पहुंच कर उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया। अsnakeभिजीत ने बताया कि यह भारत की चार मुख्य जहरीली प्रजाति में से एक है। इसे वन विभाग को जानकारी देकर बाघ देव के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!