अभी तक 150 से ज्यादा मूर्तियां (Ganesh Pratima)आयीं, रात तक बढ़ेंगी

अभी तक 150 से ज्यादा मूर्तियां (Ganesh Pratima)आयीं, रात तक बढ़ेंगी

इटारसी। नगर पालिका द्वारा कोविड-19 (Covid-19) की गाइड लाइन और प्रशासन के आदेश के तहत शहर के करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर गणेश मूर्तियां एकत्र करने के लिए सेंटर बनाये थे। शाम करीब 7 बजे तक यहां डेढ़ सौ से अधिक मूर्तियां विभिन्न लोगों ने लाकर दी हैं। बताया जाता है कि शाम के बाद मूर्तियां लाने का सिलसिला तेज हुआ है। देर रात तक नगर पालिका के कर्मचारी इन सेंटरों पर मूर्तियां लेंगे।

नवग्रह मंदिर (Navgrah Mandir) के पास सबसे अधिक
शांति समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Itarsi )ने 31 अगस्त सोमवार को शहर के 17 स्थानों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं ताजिए विसर्जन के हेतु चार स्थानों पर व्यवस्था की थी। सर्वाधिक प्रतिमाएं श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज इटारसी में 85 परिवारों से आई। जिसमें नेहरूगंज, देशबंधुपुरा, पंजाबी मोहल्ला, कस्तूरबा नगर और गांधीनगर की प्रतिमाएं शामिल थी। दोपहर तक पंडाल खाली था लेकिन दोपहर के बाद प्रतिमाओं को परिवारों के द्वारा लाने का सिलसिला जारी रहा और सायंकाल 6 बजे नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से विसर्जन हेतु ले जाया गया। जसपाल सिंह भाटिया एवं उनके साथियों ने भी ट्रकों की व्यवस्थाएं प्रतिमा विसर्जन एवं ताजिए विसर्जन के लिए उपलब्ध करवाई। श्री दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडे एवं पीयूष पांडे सदस्य गोपाल नामदेव, महेंद्र पचोरी, सुरेंद्र राजपूत विसर्जन के लिए विसर्जन स्थल तक गए एवं अपनी उपस्थिति में प्रतिमाओं का विसर्जन विधि विधान से सम्पन्न कराया। प्रमोद पगारे ने अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासक सतीश राय सहित सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जो कोरोना महामारी के चलते पुलिस, नगर पालिका एवं प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन हेतु पूर्ण सहयोग दिया।

 

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!