- – एमजीएम कालेज में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के अन्तर्गत मध्यप्रदेश शासन राज्य आनंद संस्था, नर्मदापुरम् के द्वारा एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता की अध्यक्षता में किया।
प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक समन्वय, संस्कार, कला, प्रेम, स्नेह के विशेष महत्वता है। प्रतिस्पर्धा की भावना से सामाजिक तथा पारिवारिक विकार उत्पन्न हो रहे हैं। आध्यात्म के द्वारा जीवन के प्रत्येक संबंध में अपना किरदार निभाते हुए सकारात्मकता की ओर जाना चाहिए। मोक्ष प्राप्त करने के लिए साधन मानसिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक रूप से समग्र विकास करने का संदेश दिया। राज्य आनंद संस्था, नर्मदापुरम के मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह तथा गणश कनारे ने विभिन्न विधियों द्वारा मानसिक शांति के विभिन्न आयामों को बताया। उन्होंने कहा कि आनंद के लिए केवल भौतिक उन्नति आवष्यक नहीं है बल्कि मानसिक शांति भी होना चाहिए।
बच्चो में नैतिक मूल्यों के विकास के तरीके बताये। आनंद विभाग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में संचालित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। सुमन सिंह ने विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के अनुभवो पर चर्चा की तथा उचित सलाह भी दी। अपने जीवन के विभिन्न अनुभवों द्वारा जीवन में आनंद के महत्व को समझाया। महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अर्चना शर्मा ने जीवन में शांति तथा आनंद के महत्व को बताते हुए अपने अनुभवों को साझा किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी, प्रो. अरविंद कुमार, डॉ. सूसन मनोहर, श्रीमती सुशीला वरवड़े, डॉ. बस्सा सत्यानारायान आदि समस्त प्राध्यापक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन सुषमा सागर ने किया।