ग्राम धोंखेड़ा, ग्राम पंचायत बीसारोड़ा का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के बीए तृतीय वर्ष, भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने ग्राम धोखेड़ा, ग्राम पंचायत बीसारोड़ा का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया। सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण से किसी ग्राम के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है।
सामाजिक स्थिति में साक्षरता, जन्म दर, मृत्यु दर, पारिवारिक संरचना, अधिवास की स्थिति एवं आर्थिक स्थिति में आय के स्रोत, कुल आय, कृषि, व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने बताया कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण से विद्यार्थियों को जनगणना के विधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीके पगारे ने बताया कि सर्वेक्षण करने के बाद रिपोर्ट बनाते समय, हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिनेश कुमार ने गूगल फॉर्म के जरिए इन सभी सूचनाओं को कम्प्यूटर में प्रविष्ट करने, मानचित्रण से संबंधित प्रक्रियाओं एवं विभिन्न प्रकार की सांख्यिकी गणना के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में ग्राम सरपंच प्रीति पटेल पत्नी पप्पू पटेल, ग्राम सचिव विपिन चौरे, माध्यमिक शाला के सहायक अध्यापक सुनील कुमार यादव एवं प्रीति लौवंशी का सकारात्मक सहयोग रहा। इस सर्वेक्षण में बीए तृतीय वर्ष के छात्र आयुष मेहतो, भारती चौरे, ज्योति रावत, करुणा अहिरवार, मनोज चौधरी, प्रियंका सराठे, राजेंद्र चौधरी, राजेश्वरी भाटी, रामकृष्ण, धर्मेंद्र, शिवम सेजकर, शिवांगी गोहिया, श्रद्धा पटेल, आकाश करवे, मनीषा कुशवाह, शुभम चौधरी, उर्वशी श्रीवास, वंशिका नामदेव, विशाल एवं आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!