इटारसी। सामाजिक संस्था समरसता युवा मंच ने बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए कल रात्रि में शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कम्बल एवं गर्म टोपे का वितरण किया।
इस अवसर पर समरसता युवा मंच के सदस्य सभापति राकेश जाधव, सभापति मनजीत कलोशिया, कुलदीप रघुवंशी, करण बरगले, रितिक चौहान आदि मौजूद रहे।