
नर्मदा जयंती समारोह में सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान
इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज (Chourasiya Kurmi Samaj) द्वारा आयोजित श्री नर्मदा जयंती समारोह (Shri Narmada Jayanti Samaroh) के साप्ताहिक आयोजन का समापन हवन पूजन एव भंडारे के साथ हुआ। इस अवसर पर सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। समाज की धर्मशाला मंगलवारा घाट पर 12 फरवरी से नर्मदा जयंती समारोह नर्मदा महापुराण कथा समारोह के साथ मनाया जा रहा था। समापन अवसर पर जिले के सामाजिक सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। कथा समापन के पश्चात समाज संगठन द्वारा समाज की दानवीरों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। संगठन अध्यक्ष राममोहन मलैया, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष शिवशंकर झलिया, शंकरलाल चौरे एवं चन्द्रगोपाल मलैया ने संबोधित करते हुए समाज की कुरीतियों को दूर करने संगठन के साथ चलने का आव्हान किया। धर्मशाला ट्रस्ट के प्रवक्ता रामकृष्ण चौरे ने बताया कि समाज द्वारा सन् 1985 से श्री नर्मदा जयंती समारोह मनाया जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस आयोजन में सामाजिक धार्मिक दोनों प्रकार के कार्य किये जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश अरक्का, महेश पटेल, गुरूप्रसाद पटेल, केडी चौरे, रामकृष्ण चौरे, नवल पटेल, अरुण पटेल, युवा अध्यक्ष मनोज चौधरी, लक्ष्मीनारायण चौधरी, लाड़ली पटेल, सरपंच चिमन पटेल आदि का योगदान रहा। सभी ने पतित पावनी मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक कर सामूहिक दीपदान किया एवं नर्मदा तट पर आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया।