इटारसी। इंदौर में होने वाले सीनियर स्टेट टूर्नामेंट (Senior state tournament) में शामिल होने जिले की सॉफ्टबॉल टीम (Softball team) आज रात इंदौर रवाना होगी। टीम जबलपुर-इंदौर ट्रेन से रात 3 बजे यहां से रवाना होगी। टीम को 26 फरवरी को इंदौर के चिमनबाग स्टेडियम (Chimanbag Stadium) में अपना मैच खेलना है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग हर जिले की टीम पहुंचेगी और इनके बीच मैच के बाद एक स्टेट की टीम बनेगी जो राजस्थान में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होगी। यहां से बायज टीम फैजान खान की कप्तानी और गर्ल्स टीम श्वेता रैकवार की कप्तानी में जा रही है। टीम के कोच जॉय जैकब भी साथ जा रहे हैं।