मूंग खरीदी में आ रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

मूंग खरीदी में आ रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

नमी मापक यंत्र सही नहीं: कांग्रेस

स्टेशन रोड पार्क का अतिक्रमण हटे

सोहागपुर राजेश शुक्ला। किसानों को मूंग फसल बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को एसडीएम भारती मेरावी (SDM Bharti Meravi) को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता संतोष मालवीय (Senior leader Santosh Malviya) ने कहा नमी को लेकर सर्वेयर भेदभाव कर रहें है।कांग्रेस ने यह आरोप लगाया सर्वेयर पैसे लेकर मूंग के सेम्पल सलेक्ट कर रहे हैं। इस पर तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Tehsildar Pushpendra Nigam) ने कहा किसी किसान की ओर से इस प्रकार का कोई लिखित आवेदन नहीं आया है।आवेदन आता है तो कार्यवाही की जाएगी। मालवीय ने एसएमएस में वेयर हाउस का नाम नहीं लिखे जाने की समस्या बताते हुए कहा किसान भटक रहे हैं।तहसीलदार ने कहा इस समस्या को सुधारा जाएगा। कांग्रेस नेता पुष्पराज ने कहा शासन को फसल में आ रहे लाल दाने वाली मूंग को खरीदना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के गजेंद्र चौधरी मंगल सिंह रघुवंशी, प्रांजल तिवारी,कार्तिक शर्मा, राकेश चौधरी, ऋषभ दीक्षित, नीरज चौधरी शहीद खान मोहन कहार आजाद सिंह संजय तिवारी पुष्कल सलिल आदि मौजूद थे।

स्टेशन रोड पार्क का अतिक्रमण हटे
तहसीलदार द्वारा मेन रोड किनारे का अतिक्रमण हटाने की बात पर कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल ने कहा पहले माल के सामने ट्रांसफार्मर का अतिक्रमण हटाया जाए फिर छोटे लोगो को डिस्टर्ब किया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड सिंधी कालोनी के सामने बने पार्क को अतिक्रमण बताकर हटाने की मांग एसडीम से की। पुष्पराज पटेल ने कहा पार्क जय स्तंभ के पास बनना था। सड़क किनारे बनाकर सड़क की चौड़ाई को कम कर दिया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!