बाजार में कमल के फूल वाली राखी की मांग
कमल के फूल वाली राखी

बाजार में कमल के फूल वाली राखी की मांग

चमकीली पूजन प्लेट के साथ भी मिल रही है राखी

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए राखी का बाजार सज गया है। इस समय विभिन्न प्रकार की डिजाइन एवं क्राफ्ट वाली राखियां दुकानों पर रखी देखी जा रही है, परंतु केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के चलते बाजार में कमल के फूल वाली राखियों की मांग बढ़ गई है। राखी विक्रेता सतीश चौरसिया ने बताया कमल के फूल वाली राखी 35 से 45 रुपये में बिक रही है। यह बाजार में कुछ ही दुकानों पर उपलब्ध है। इसके अलावा राखियों की विभिन्न ब्रांड बाजार में है। उधर राखी विक्रेता बाला कहार ने बताया इस बार राखी बाजार में चमकीली पूजन प्लेट के साथ राखी भी आई है। चमकीली प्लेट के कारण राखियों के दाम अच्छे मिल रहे हैं। इस समय राखी बाजार में 5 रुपये से लेकर 120 रुपये दाम तक की राखी उपलब्ध है। इसके अलावा बच्चों के लिये लाइट वाली राखी भी पसंद की जा रही है।

IMG 20210820 WA0011

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!