विश्व क्वेकर दिवस पर एसएमएस का नया अर्थ ये बताया

विश्व क्वेकर दिवस पर एसएमएस का नया अर्थ ये बताया

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। एसएमएस (SMS) का नया अर्थ सामने आया है। यह नया अर्थ बताया है, विश्व क्वेकर दिवस (World Quaker Day) पर। एसएमएस यानी सेनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंस। कोरोना क़ो हराने और डराने का रामबाण है।
उक्त उद्गार मित्र कन्या शाला में आयोजित विश्व क्वेकर दिवस पर प्राचार्य डॉ. संजीव शुक्ल (Principal Dr. Sanjeev Shukla) ने व्यक्त किये। मित्र समुदाय एवं 1875 से संचालित मित्र कन्या शाला सोहागपुर के स्थापना दिवस पर इस वर्ष की थीम ‘कोरोना से बचाव एवं वेक्सिनेशन जागरूकता (vaccination awareness)’ पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया। मंच की सामान्य औपचारिकता के पश्चात शाला मैनेजर एस जेकब ने संचालक मंडल अध्यक्ष देवदास श्रीसुंदर एवं प्रबंधक डोरिन रॉबर्ट की ओर से शुभकामनाएं ज्ञापित कर फ्रेन्ड्स समुदाय की उत्पत्ति एवं इतिहास के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य ने ध्यान, योग के साथ मास्क पहनने, हाथ धोने, दो गज की दूरी एवं वेक्सिनेशन की महत्ता को समझाते हुये उपस्थित छात्राओं क़ो वेक्सीन जागरूकता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में लंदन निवासी मित्र मार्क एवं जूडी स्टुवर्ट द्वारा दान किए गये मास्क एवं मिष्ठान का वितरण किया। संचालन शिक्षिका एस मसीह ने किया। इस अवसर पर शाला की शिक्षिका विजया आचार्य, स्टेला मसीह, गुडिय़ा रघुवंशी, ज्योति वर्मा, रूपा ठाकुर, किरन शर्मा एवं आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!