प्रभु से प्रार्थना है तीसरी लहर न आए: विधायक विजयपाल सिंह

प्रभु से प्रार्थना है तीसरी लहर न आए: विधायक विजयपाल सिंह

अशासकीय शिक्षक संगठन ने किया 21 शिक्षकों का सम्मान

आध्यात्मिक शिक्षा आवश्यक : पंडित मुद्गल

सोहागपुर/ राजेश शुक्ला/ दूसरी लहर में हमने बहुत लोगों को खोया है । प्रभु से प्रार्थना है तीसरी लहर न आए। अशासकीय स्कूल, शिक्षा के साथ संस्कार भी देते हैं। उनका पलड़ा भारी है। उक्त बात विधायक विजयपाल सिंह ने विवेकानंद अकादमी में शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कही। दरअसल विवेकानंद अकादमी में अशासकीय शिक्षक संगठन द्वारा प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत संतोष मालवीय पंडित मनमोहन मुद्गल पंडित राजेंद्र सहारिया एस एस तेहरिया तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम अशासकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष संदीप साहू मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसी के साथ प्राइवेट स्कूल की कोरोना महामारी से में खोई शिक्षिकाओं संगीता यादव, स्मारिका पांडे एवं पुष्पा रानी नेपराम को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्वागत उद्बोधन संयोजक अनिल गैहरैया ने दिया। संगठन अध्यक्ष संदीप साहू ने अपने उद्बोधन में कहा अशासकीय स्कूलों को आरटीई की राशि नहीं मिली है ।जिसको लेकर माननीय विधायक जी प्रयासरत हैं।

आध्यात्मिक शिक्षा आवश्यक : पंडित मनमोहन मुद्गल
शिक्षक सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि पंडित मनमोहन मुद्गल ने कहा इस समय संस्कार के लिए आध्यात्मिक शिक्षा की आवश्यकता है स्कूलों उम्र में परिवेश परिधान अनुशासन आचरण के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम को अध्यक्ष संतोष मालवीय एवं तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन प्रदीप दुबे ने किया। कार्यक्रम में विधायक विजय पाल सिंह का जन समुदाय ने खड़े होकर इस बात के लिए अभिनंदन किया कि उनके द्वारा कोरोना काल में बगैर किसी जाति धर्म भेदभाव के मानव सेवा की गई और कोरोना पीड़ितों को सहायता पहुंचाई गई। विधायक ने भी मंच से हाथ जोड़कर जनसमुदाय के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।स्वयं को जनता का सेवक बताया।

संगठन ने 21 शिक्षकों का सम्मान
अशासकीय शिक्षक संगठन ने जिन शिक्षकों का सम्मान किया। उनमें सरस्वती शिशु मंदिर से सत्येन्द्र दुबे सेंट पैट्रिक स्कूल श्रीमती रश्मि उपाध्याय एवं ज्योति पटेल विवेकानंद स्कूल से शिवानी चौरसिया सीताराम विद्या मंदिर से रविंद्र कुमार रघुवंशी शोभापुर प्रिंस पब्लिक स्कूल से श्रीमती प्रमिला साहू ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल से श्रीमती माधुरी सोनी, सेमरी हरचंद के स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल से खुशबू जायसवाल, नवीन कान्वेंट मिडिल स्कूल शोभापुर से रीतेश्वरी शाह, आस्था पब्लिक एजुकेशन स्कूल से पूजा सिलावट, आदर्श पब्लिक स्कूल से अंकित सोनी, गुरु नानक स्कूल से श्रीमती पूजा पुरोहित,सनफ्लावर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस से मनीषा नागेश ,सरस्वती विद्या सागर भौंखेड़ी से सोनम रावत आचार्य पब्लिक स्कूल शोभापुर से उमेश कुमार रघुवंशी सरस्वती शिशु मंदिर शोभापुर से रजत कुमार जैन ज्ञानेश्वरी विद्यापीठ गुर्जर खेड़ी से यशवनी साहू, किड्स केयर प्ले स्कूल से काजल चौरसिया, प्राइम मोटिवेशन स्कूल से नीतू पाराशर, सत्यम डिस स्कूल से भावना शर्मा शामिल है। कार्य में प्राइवेट स्कूल के संचालक प्राचार्य एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!