रासेयो के विद्यार्थियों ने निकाली एड्स जागरूकता रैली

सोहागपुर। विश्व एड्स जागरूकता दिवस (world aids awareness day) के मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) इकाई के विद्यार्थियों ने बुधवार को एड्स जागरूकता रैली निकाली। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सैयद हामिद अली एवं गर्ल्स यूनिट प्रभारी पूजा पटेल ने बताया एड्स जागरूकता रैली को कालेज परिसर से शिक्षा समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ विजय कुशवाहा, राजेश शुक्ला, जी एस ठाकुर, विवेक दुबे, सत्यनारायण पटेल, राजेश विश्वकर्मा उमेश रघुवंशी अभिनव पालीवाल आदि मौजूद थे। एड्स जागरूकता रैली रेलवे स्टेशन, कोर्ट चौराहा, पेट्रोल पंप होते हुए महाविद्यालय में जाकर समाप्त हुई। रैली के समापन पर डॉ अरविंद सिंह चौहान स्मृति सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सैयद हामिद अली ने उपस्थित छात्र छात्राओं को रासेयो के उद्देश्यों के बारे में बताया। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सहायक प्राध्यापक राजेश शुक्ला ने एड्स किस कारण से हो सकता है, इसकी जानकारी दी। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भागीदारी अदा की।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!