मिट्टी सप्लायर ने दिया पॉलिटेक्निक प्रबंधन को धोखा

मिट्टी सप्लायर ने दिया पॉलिटेक्निक प्रबंधन को धोखा

इटारसी। शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज प्रबंधन (Government Polytechnic College Management) को मिट्टी सप्लायर ने धोखा दे दिया है। दरअसल कालेज पहुंच मार्ग पर भारी-भरकम डंपर चलने पर प्रतिबंध लगाने पर मिट्टी सप्लायर ठेकेदार ने कालेज परिसर में फिलिंग के लिए मिट्टी देने, रोड क्षतिग्रस्त होने पर उसकी मरम्मत कराने और खेल मैदान विकसित करने का मौखिक आश्वासन दिया था। लेकिन, मात्र तीन डंपर मिट्टी डालने के बाद अब उसने मोबाइल भी स्विच आफ कर लिया है। इसकी शिकायत आज कालेज प्रबंधन ने पुलिस थाने में आकर एक आवेदन के माध्यम से दी है।
शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य आरएस लौवंशी (Principal RS Louvanshi) ने बताया कि सनखेड़ा पहुंच मार्ग से कालेज पहुंच मार्ग तक बने रोड पर भारी-भरकम मिट्टी के डंपर से रोड क्षतिग्रस्त होने पर प्रबंधन और छात्रों ने डंपर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ठेकेदार ने रोड की मरम्मत कराने, परिसर में खेल मैदान और उद्यान विकसित करने हेतु मिट्टी डालने का मौखिक समझौता किया था, इसके बाद डंपर को निकलने दिया गया। लेकिन 9 मार्च को दो तथा दस मार्च को एक डंपर मिट्टी डालने के बाद सप्लायर ने मोबाइल बंद कर लिये। अत: पुलिस को शिकायत की है कि डंपरों पर प्रतिबंध लगायें और समझौते के उल्लंघन पर पुलिस कार्रवाई की जाए।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: