- राजस्व मामलों के निराकरण करने बुधवार को नपाध्यक्ष, सीएमओ, सभापति अमले के साथ बैठेंगे
- शहर के नागरिकों से नपाध्यक्ष की अपील, बुधवार को सारे दस्तावेज लेकर पहुंचें नगरपालिका
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने समाधान ऑन दा स्पॉट करने की अभिनव पहल शुरु करने की तैयारी की है। शुरुआत इस बुधवार 12 मार्च को नगरपालिका राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण किया जाएगा। नपा के राजस्व विभाग में नगरपालिका अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ रितु मेहरा, सभापति अमृता मनीष ठाकुर, आरआई व समस्त राजस्व विभाग का अमला सुबह 10 बजे से 6 बजे तक मौजूद रहेगा।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि सभी एक ही स्थान पर बैठेंगे। यहां शहर के समस्त नागरिक जिन्हें भी नगरपालिका इटारसी के राजस्व संबंधी कार्य हैं, जिनके प्रकरण पेंडिंग हैं, दुकान किराया, मकान संपत्ति कर व अन्य कार्यों में आ रही समस्याओं का निराकरण यहां से किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि शहर के प्रत्येक नागरिक से निवेदन है जिन्हें भी राजस्व विभाग नगरपालिका संबंधी कार्य हैं वे बुधवार को अवश्य आएं।