कंचन तिराहे पर पानी भरने की समस्या का निराकरण

कंचन तिराहे पर पानी भरने की समस्या का निराकरण

इटारसी। रेलवे स्टेशन से नयायार्ड रोड पर कंचन तिराहे पर बारिश का पानी भरने की समस्या का निराकरण हो गया है। “narmadanchal.com” ने इस समस्या को प्राथमिकता से उठाया था।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सीतासरन शर्मा, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, पूर्व नगर पालिका सभापति राकेश जाधव एवं सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी का वार्ड 27 वासियों ने आभार जताया है।  उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्ष से कंचन होटल तिराहा पर रेलवे की रोड बनने के बाद पानी भर जाने की समस्या बन गई थी। अब नागरिकों को इससे निजात मिल गई हैै।

TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!