सोमवार से शुरू होगा पौष का महीना, लगेगा मांगलिक कार्यों पर ब्रेक
पौष 2021

सोमवार से शुरू होगा पौष का महीना, लगेगा मांगलिक कार्यों पर ब्रेक

इटारसी। बैंड, बाजा, बारात का शोर अब कुछ दिनों के लिए थमने वाला है। एक सप्ताह बाद याने की 20 दिसम्बर को पौष का महीना शुरू होने वाला है, इस माह में मांगलिक कार्य नहीं होंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 13 दिसंबर को विवाह का अंतिम मुहूर्त है। इसके बाद वैवाहिक आयोजन नहीं होंगे। वहीं 19 दिसंबर को मार्गशीष की पूर्णिमा (Purnima) हैं। इसके बाद पूस का महीना शुरू हो रहा है।
इस महीने के दौरान सूर्य धनु राशि में रहने के कारण कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं।

यह हो सकते है कार्य
मसलन विवाह, उपनयन संस्कार, गृहप्रवेश, मुंडन नहीं होंगे। हालांकि पूजन-पाठ, यज्ञ अनुष्ठान जारी रहेंगे। पौष के माह के दौरान भगवान भुवन भास्कर सूर्य नारायण की आराधना शुभ फलदायी बताई गई है।

15 जनवरी से शुरू होंगे विवाह मांगलिक कार्य
15 जनवरी से प्रारम्भ होंगे। पौष महीना 14 जनवरी को खत्म होगा। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद 15 जनवरी से मांगलिक कार्य शुरू जाएंगे।

20 दिसम्बर से पूस का महीना लग जाएगा
इसके साथ ही मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद फिर से शुभ कार्य शुरू हो सकेंगे। पंचांग के आधार पर 13 दिसंबर को विवाह का अंतिम मुहूर्त है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!